गणेश उत्सव हमारा त्योहार है
गर्व से हम कहते है
गणेश उत्सव हमारा त्योहार है
शिवजी महाराज को याद करते है
उन्होंने यह उत्सव आरंभ किया है
किया था फीका ब्रिटिश राज ने
तिलक ने उसे वापस लाया है
गणेश भगवन के पूजा करके
गणेश उत्सव को खूब निभाया है
तिलक के दैनिक अख़बार 'केसरी' ने
गणेश उत्सव का महत्व बताया है
घर घर में मुर्तिया सजाके
गली गली में खुशिया मनाते
सदियों से चले आये प्रथा को
हम बड़े शान से निभाते है।
Comments
Post a Comment