आइए, आज 29 सितंबर 'विश्व हृदय दिवस' पर जानते हैं दिल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य :
दिल के बारे में हमने कितना कुछ सुना हैं। लोगो ने तो काफी गाने या शेरो शायरी दिल के ऊपर बनाये हैं।
दिल चीज़ क्या हैं आप मेरी जान लीजिये ,बस एक बार मेरा कहा मान लीजिये। दोस्तों दिल हृदय या हार्ट के मायने अलग-अलग मिजाज के लोगों के लिए अलग हो सकते हैं। लेकिन इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि सीने के बाईं ओर धड़कता पान के आकार का यह छोटा-सा अंग, शरीर में खून साफ करने का काम करता है।
दिल रुबा मैंने तेरे प्यार में क्या क्या न किया दिलबर दिल दिया दर्द लिया। दिल का तात्पर्य केवल प्यार और रोमांस ही नहीं है, अपने दिल से सिर्फ किसी और को ही प्यार न करें बल्कि अपने दिल को भी प्यार करें। यह जीवनभर आपका साथ निभाता है।
शीशा हो या दिल हो आखिर टूट जाता है। काश की हमारा दिल शीशे के बनाये होते। कम से कम तोड़ने वाले के हाथोंमे ज़ख्म तो आए होते। दोस्तों आपके दिल का सबसे बड़ा दुश्मन तनाव है, इसे किसी भी हालत दिल तक न पहुंचने दें।बदलती जीवनशैली, प्रदूषित खानपान और नशे का सेवन लोगों में तनाव बढ़ा रहा है। तनाव के कारण दिल रोगी हो जाता है और भले ही इससे आपको दिल का दौरा न पड़े, लेकिन पूरे शरीर पर इसका प्रभाव पड़ता है।बदलाव के इस दौर में 20 साल के युवाओं में भी दिल के रोग सामने आ रहे हैं, लेकिन वो इसे नजरअंदाज कर देते हैं। प्रदूषण भी इसमें अपना योगदान दे रहा है।
-रोज 30 मिनट व्यायाम करें
-खाने में हरी सब्जियों की मात्रा बढ़ाएं
-नमक और चिकनाई को कम करें
-तंबाकू और शराब से दूर रहें
-देर रात तक जागने से बचें
Comments
Post a Comment